हॉर्नबिल फेस्टिवल 1 दिसंबर को नागालैंड के स्टेट फॉर्मेशन डे पर मनाया गया
हॉर्नबिल फेस्टिवल संगीत, नृत्य और खान पान के रूप में वर्षों से संरक्षित नागा संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन है
हर वर्ष 1 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाला हॉर्नबिल महोत्सव नागालैंड का सबसे प्रमुख त्यौहार है
त्यौहार का उद्देश्य नागालैंड की समृद्ध संस्कृति को पुनर्जीवित करना और उसकी रक्षा करना है और इसके पारंपरिक विलक्षणता का प्रदर्शन करना है
नागालैंड की सभी लगभग 16 जनजातियां इस सप्ताह भर चलने वाले त्यौहार में भाग लेते हैं
हॉर्नबिल त्योहार का नाम हॉर्नबिल पक्षी के नाम पर रखा गया है। यह पक्षी अत्यधिक सम्मानित है और इसका महत्व आदिवासी लोकगीत, गीत और नृत्य में परिलक्षित होता है