मिशन सेवन सम्मिट्स
2005 में माउंट एवरेस्ट के स्केलिंग के बाद, वायुसेना ने हर महाद्वीप में सर्वोच्च शिखर पर तिरंगा और आईएएफ ध्वज उड़ाने के उद्देश्य से ‘मिशन सेवन समिट’ पर्वतारोहण अभियान की एक अनोखी और अभूतपूर्व श्रृंखला लॉन्च की
इसके साथ, आईएएफ इस अनूठी उपलब्धि को हासिल करने के लिए भारत का पहला संगठन बन गया है
प्रत्येक महाद्वीप पर सर्वोच्च शिखर – एशिया माउंट एवरेस्ट, ऑस्ट्रेलिया माउंट कोसियुस्ज़को, दक्षिण अमेरिका माउंट एंकांकागुआ, अंटार्कटिका माउंट विन्सन मासिफ, उत्तरी अमेरिका माउंट डेनाली, यूरोप माउंट एलब्रस और अफ्रीका माउंट किलिमंजारो – मिसोन 7 सम्मिट का हिस्सा हैं