भारत ने सुखोई लड़ाकू जेट से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
22 नवंबर, 2017 को, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को सफलतापूर्वक पहली बार भारतीय वायुसेना के फ्रंट लाइन लड़ाकू जेट सुखोई -30 एमकेआई कॉम्बैट जेट से टेस्ट फायर किया गया
इस परीक्षण ने न केवल भारतीय वायु सेना की कॉम्बेट एंड स्ट्राइक पॉवर में सुधार किया है, बल्कि ब्राह्मोस मिसाइल के लिए त्रयी (वायु, समुद्र और भूमि से लांच करने की क्षमता) भी हासिल कर ली है
इस नवीनतम टेस्ट के दौरान, ब्रह्मोस एयर लौन्चड क्रूज मिसाइल (एएलसीएम) लड़ाकू जेट से बंगाल की खाड़ी में एक समुद्र आधारित लक्ष्य को भेदा
290 किमी की स्ट्राइक क्षमता और 2.5 टन वजन के साथ, ब्राह्मोस एएलसीएम भारत के सुखोई -30 एमकेआई लड़ाकू जेट पर तैनात किया जाने वाला सबसे भारी हथियार है
ब्रह्मोस को दुनिया का सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल माक 2.8 से 3.0 की गति से चलने वाला के रूप में माना गया है
इसे भारतीय नदी ब्रह्मपुत्र (ब्रह्) और रूसी नदी मोस्कोवा (मोस) के नाम पर रखा गया है
इसे संयुक्त रूप से भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूस के एनपीओ माशिनोस्टोरिएनिया (एनपीओएम) द्वारा विकसित किया गया है
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहले ही ब्रह्मोस मिसाइल के भूमि और युद्धपोत संस्करणों को शामिल किया है