गृह मंत्रालय के कार्यों की समीक्षा हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन

मधुकर गुप्ता के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय समिति का निर्माण गृह मंत्रालय द्वारा किया गया। यह कमेटी गृह मंत्रालय के कामों की समीक्षा करेगी, इसके द्वारा परिपालित कानूनों का अध्ययन करेगी तथा ऐसे मार्गों के सुझाव देगी जिनके द्वारा संस्थानों को एजेंसी बनाया जा सके तथा पुलिस और केंद्रीय बलों पर नियंत्राण किया जा सके। इस समिति में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अर्चना रामसुंदरम तथा अजय साहनी (द्वंद्व प्रबंधन संस्थान के निदेशक सदस्य के तौर पर हैं), गृह मंत्रालय की संस्थागत संरचना से संबंधित सभी पहलुओं का अध्ययन करेंगे जैसे कि कानून, वित्त, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी का प्रवाहित होना, समन्वयीकरण तथा देश की सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से संबंधित आवश्यकता का भी अध्ययन करेंगे जैसे कि साइबर सुरक्षा तथा तकनीकी विकास। पैनल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को उनके क्षेत्रा से जुड़े कामों को बेहतर करने के लिए नए तंत्रों का सुझाव देगा जिससे ये अधिकारी अपने समय को सामरिक महत्व के बड़े कार्यों में लगा सकें।

यह गृह मंत्रालय के उन क्रियाकलापों का अध्ययन भी करेंगे जिसमें सशक्त विधि की बुनियाद की आवश्यकता है तथा यदि आवश्यक हो तो विधि में परिवर्तनों का भी सुझाव देंगे।

Pin It on Pinterest

Share This