भारतीय इतिहास एक वृहद एवं आकर्षक विषय है। इस पुस्तक के लेखकों ने इस व्यापक विषय को महत्वपूर्ण विवरणों का समावेश करते हुए गागर में सागर शैली में प्रस्तुत किया है। पुस्तक संबंधी प्रमुख विशेषताएं हैं—

  • भारतीय इतिहास—व्यापक रूप से भारतीय इतिहास के प्राचीन, मध्यकालीन तथा आधुनिक कालखण्डों से संबद्ध—की इकाइयों पर प्रभावी जानकारी एवं विवेचन का समावेश
  • गहन अनुसंधान, मानक पुस्तकों तथा नूतन कार्य पर आधारित
  • विद्यार्थियों की मांग या संबद्ध पाठ्यक्रम और नूतन परीक्षा पद्धतियों पर आधारित
  • आवश्यक तथ्यों, उदाहरणों, आंकड़ों इत्यादि का समुचित समावेश
  • सरल अध्ययन की सुविधा हेतु व्यवस्थित एवं सारगर्भित ढंग से लिखित
  • पाठ्यक्रम के सभी भागों से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का समावेश
  • स्व-मूल्यांकन एवं गहन मूल्यांकन में उपयोगी
  • विषय-सामग्री एवं प्रस्तुतिकरण में वर्तमान परीक्षा पद्धति का पूर्णरूपेण अनुसरण।

यह पुस्तक सिविल सेवा परीक्षाओं (जहां प्रारंभिक परीक्षा स्तर पर वैकल्पिक विषय जारी है) तथा यूजीसी नेट तथा स्लेट (SLET) की तैयारी हेतु उपयुक्त है।

 

 

Pin It on Pinterest

Share This