प्रस्तुत पुस्तक में विश्व इतिहास को क्रमबद्ध ढंग से पिरोया गया है तथा 15वीं शताब्दी से लेकर सोवियत संघ के विघटन तक के ऐतिहासिक घटनाक्रम को विविध आयामों में समझाने का प्रयास किया गया है।

इस पुस्तक में सामंतवाद से लेकर यूरोप का एकीकरण और सोवियत संघ का विघटन तथा एक ध्रुवीय विश्व तक मुख्य बातों का विवेचन किया गया है, ताकि एक सामान्य ज्ञान-पिपासु अभ्यर्थी विश्व इतिहास की मूलभूत बातों को समझ सके।

पुस्तक में विश्व इतिहास के महान व्यक्तियों, प्रमुख संधियों, वर्षों एवं महत्वपूर्ण तथ्यों का उनकी संगतता के संदर्भ में उपयुक्त स्थानों पर समावेश किया गया है।

यह पुस्तक संघ लोक सेवा आयोग की सामान्य अध्ययन परीक्षा के दृष्टिगत तैयार की गई है, लेकिन विभिन्न राज्य सेवा आयोगों की परीक्षा, अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों तथा विश्व इतिहास में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए भी समान रूप से लाभप्रद सिद्ध होगी।

Pin It on Pinterest

Share This