वेनेजुएला की क्रिप्टोकरेंसी पेट्रो

वेनेजुएला ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी शुरू की है, जिसे “पेट्रो” कहा गया है

जो देश के विशाल प्राकृतिक संसाधनों के भंडार द्वारा समर्थित होगा  

देश ने नई क्रिप्टोकरेंसी के विकास और रोलआउट की निगरानी के लिए एक ब्लॉकचेन आधारित निगरानी संस्था  के निर्माण को मंजूरी दे दी है 

ओपेक के सदस्य देश वेनेजुएला में विश्व के कच्चे तेल के सबसे बड़े भंडार हैं, लेकिन 2014 में शुरू होने वाले तेल की कीमतों में गिरावट के बाद बुरी स्थतियों से गुजर रहा है

पेट्रो का उद्देश्य देश की मौद्रिक संप्रभुता को आगे बढ़ाने, वित्तीय लेनदेन करने और देश के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंधो को नाकाम करना है  

नई क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य देश के विशाल तेल और गैस के भंडार साथ-साथ सोने की खनिज संपदा द्वारा आंकी जायेगा

नई क्रिप्टोकरेंसी के साथ, वेनेजुएला को उम्मीद है कि यह अमेरिका द्वारा की गयी आर्थिक नाकेबंदी का मुकाबला कर सकेगी  नाकाबंदी ने देश की राष्ट्रीय मुद्रा, बोलिवार को पिछले चार हफ्तों में इसके मूल्य का लगभग 57% गिरा दिया है  

क्रिप्टोकरेंसी एक वयक्ति से दुसरे वयक्ति की बीच ,बिना किसी बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से ,इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली के पैसे के हस्तांतरण को सक्षम करते हैं,  ये डिजिटल भुगतान प्रणाली लेनदेन की श्रृंखला के क्रिप्टोग्राफ़िक प्रमाण पर आधारित होती है

Pin It on Pinterest

Share This