विदेश मंत्रालय ने समीप SAMEEP – ‘Students and MEA Engagement Programme’की शुरूआत की

विदेश नीति को जनता तक लाने के उद्देश्य से – समीप SAMEEP – ‘Students and MEA Engagement Programme’’छात्र और विदेश मंत्रालय की सहभागिता कार्यक्रम’ ने एक कदम उठाया है

समीप SAMEEP का मुख्य उद्देश्य भारतीय विदेश नीति और इसकी वैश्विक गतिविधियों को पुरे देश के छात्रों व छात्राओं तक ले जाना है

इस कार्यक्रम के तहत, सभी मंत्रालय के अधिकारियों – अंडर-सेक्रेटरी और उससे ऊपर – को उनके गृह नगरों में जाने के लिए कहा जाएगा, खासकर जिन विद्यालयों में उन्होंने शिक्षा ली है वे छात्रों व छात्राओं को,विदेश मंत्रालय द्वारा काम करने के तरीके, अपनी नीतियों के मूल तत्व, कूटनीति कैसे आयोजित की जाती है के बारे में बताएँगे

इससे आम तौर पर छात्रों को यह पता चलता है कि विदेश मंत्रालय में कैरियर कैसा होता है

अधिकारियों को मंत्रालय द्वारा एक बुनियादी मानकीकृत प्रेजेंटेशन प्रदान की जाएगी, लेकिन वे इसमें अपने स्वयं के सुधार और अनुभवों को जोड़ने के लिए स्वतंत्र होंगे

कार्यक्रम का एजेंडा न केवल छात्रों को दुनिया में भारत की जगह और इसकी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं के बारे में जानकारी देना है, बल्कि कैरियर विकल्प के रूप में विदेश कूटनीति में रुचि बढ़ाना है

Pin It on Pinterest

Share This