भारतीय निर्देशक द्रव्य (बीएनडी-4201)

भारतीय निर्देशक द्रव्य (बीएनडी-4201) भारत का पहला घर उगने वाली उच्च शुद्धता वाले सोने के संदर्भ मानक है जो हाल ही में शुरू किया गया था

यह सोने की ‘9999’ शुद्दता के लिए संदर्भ है (सोना जो 99.99% शुद्ध है) यह सोने की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं और जनता के लिए फायदेमंद होगा 

नए मानक के लाभ: एक बार जब बीएनडी अन्य शुद्धता के सोने के बाजार में उपलब्ध कराया जाता है, तो ज्वैलर्स परीक्षण के लिए परंपरागत अग्निरोधी विधियों की बजाए अधिक सहायक विधियों की ओर बढ़ेगा

परंपरागत विधियों में न केवल समय लगता है बल्कि पर्यावरण के लिए हानिकारक जहरीली गैसें भी उत्सर्जित होती हैं

स्वर्ण संदर्भ मानक सोने और आभूषण के हॉलमार्क के चिह्नितकरण हेतु अनिवार्य हैयह सोने की मुद्रीकरण योजना के तहत जमा सोने की शुद्धता प्रमाणित करने के लिए संग्रह और शुद्धता परीक्षण केंद्रों के लिए भी उपयोगी होगा

Pin It on Pinterest

Share This