भारतीय तट रक्षक जहाज – सुजय

105 मीटर ऑफशोर पेट्रोल वासेल (ओपीवी) की श्रृंखला में छठे स्थान पर हाल ही में कमीशन किया गया था

सुजय का अर्थ है ‘महान जीत’ 105 मीटर के इस ओपीवी का डिजाइन और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है

यह बेहतरीन व अत्याधुनिक नेविगेशन,संचार उपकरण और सेंसर से सुसज्जित है

यह जहाज कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र (उत्तर-पूर्व) के संचालन और प्रशासनिक नियंत्रण के तहत पारादीप, ओडिशा में स्थित है

Pin It on Pinterest

Share This