पुस्तक के बारे में

  • पुस्तक पाठकों को यूपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन पेपर-I में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति से परिचित कराती है।
  • सुगम एवं व्यवस्थित अध्ययन को सुसाध्य बनाने के लिए प्रत्येक प्रश्न-पत्र में प्रश्नों का विषयवार संकलन किया गया है।
  • प्रत्येक उत्तर के साथ विस्तृत व्याख्या दी गई है ताकि पाठक को स्पष्ट हो सके कि क्यों विशिष्ट उत्तर विकल्प सही और अन्य गलत हैं।
  • कतिपय प्रश्नों में व्याख्याओं के साथ-साथ, अतिरिक्त जानकारी के अंतर्गत उनसे संबद्ध तथा प्रासंगिक सूचनाओं एवं तथ्यों का सविस्तार समावेश किया गया है, जो पाठक के विषय संबंधी ज्ञान एवं समझ को व्यापक एवं समृद्ध करेगी।
  • जैसा कि समय प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए न्यूनतम समय में उत्तर तक पहुंचने के लिए व्याख्या में, जहां आवश्यक प्रतीत हुआ, फास्टट्रैक मेथड्स तथा इलिमिनेशन ट्रिक्स का प्रयोग किया गया है। ये पद्धतियां एवं युक्तियां पाठक को यह जानने में सहायक होंगी कि किस प्रकार के प्रश्नों में इन्हें कैसे इस्तेमाल करें।
  • अवधारणाओं और व्याख्याओं को सरलतापूर्वक समझने हेतु 2024 के प्रश्न-पत्र में मानचित्रों, आकृतियों और तालिकाओं को समाविष्ट किया गया है।

 

Pin It on Pinterest

Share This